खागा नगर संस्थापक महाराजा खड्ग सेन सुर्यवंशी (खड्क सिंह)

खागा नगर संस्थापक महाराजा खड्ग सेन सुर्यवंशी (खड्क सिंह) सूर्यवंश के एक बहादुर शासक महाराजा खड़गसेंन सूर्यवंशी के द्वारा खगा नगर स्थापित किया गया था, खगा का अर्थ हैं सूर्य खगा संस्कृत शब्द हैं । सूर्यमंत्र में इसका प्रमाण हैं । सूर्य नमस्कार में बारह मंत्र उचारे जाते हैं। प्रत्येक मंत्र में सूर्य का भिन्न नाम लिया जाता है। हर मंत्र का एक ही सरल अर्थ है- सूर्य को (मेरा) नमस्कार है। सूर्य नमस्कार के बारह स्थितियों या चरणों में इन बारह मंत्रों का उचारण जाता है। सबसे पहले सूर्य के लिए प्रार्थना और सबसे अंत में नमस्कार पूर्वक इसका महत्व बताता हुआ एक श्लोक बोलते हैं - ॐ ध्येयः सदा सवितृ-मण्डल-मध्यवर्ती, नारायण: सरसिजासन-सन्निविष्टः। केयूरवान् मकरकुण्डलवान् किरीटी, हारी हिरण्मयवपुर्धृतशंखचक्रः ॥ ॐ मित्राय नमः। ॐ रवये नमः। ॐ सूर्याय नमः। ॐ भानवे नमः। ॐ खगाय नमः। ॐ पूष्णे नमः। ॐ हिरण्यगर्भाय नमः। ॐ मरीचये नमः। (वा, मरीचिने नम: - मरीचिन् यह सूर्य का एक नाम है) ॐ आदित्याय नमः। ॐ सवित्रे नमः। ॐ अर्काय नमः। महाराजा खड़गसेंन महाराजा दलपतसेन के पुत्र थे । महाराजा दलपतसेन महाराजा कनकसेन के ...